Faridabad News, 29 Sep 2018 : श्रीमान पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व DCP Crime श्री लोकेंद्र के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के si समशेर, hc कुलदीप, ct अनिल, Ct विकास, ct अमित, ct नरेश ने कार्य करते हुए दूध केंटर में चालक के साथ हुई लूटपाट में लिप्त दो अपराधियो को विकास उर्फ मुन्ना पुत्र गिरिराज निवासी गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी व बाबू पुत्र रमेश निवासी पावटा, फरीदाबाद को,,, थाना डबुआ के मुकदमा नंबर 68, जो दिनांक 25/09/18 को धारा 379 बी 506 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज हुआ था,, मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी अनिल छिल्लर के अनुसार पूछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपियों ने बताया कि बीते सोमवार/ मंगलवार की रात को दूध केंटर चालक को हाथ देकर मदद देने के बहाने से रुकवाया और उसके सिर में डंडा मार कर 30हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
इससे पहले इन दोनों आरोपियों ने थाना सै- 58 के एरिया में भी एक अपने जानकार व्यकित के सिर में बोतल मारकर सिर को फोड़ दिया था और वहाँ से पुलिस के डर से भाग निकले। लेकिन बाइक में तेल कम होने और जेब मे पैसे न होने के कारण, पुलिस की पकड़ से दुर जाने के लिए, इन्होंने दूध की गाड़ी को लूटने का इरादा बनाया और मदद लेने के बहाने से दूध के केंटर को रुकवाया और सिर में डंडा मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड लिया गया है। रिमाण्ड के दौरान अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।