Faridabad News, 25 April 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम बा्रचं 48 अनिल कुमार उनकी टीम ने अलग अलग मामलों में पांच आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
केस-1
प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 अनिल कुमार उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफतार कर 1 मोटरसाईकिल व 8 फोन बरामद किए।
आरोपीः-
1. योगेश/योगेंद्र पुत्र गोबिंद राम निवासी नियर शिव मंदिर हरिजन मोहल्ला गाँव चन्दावली थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
2. आकाश पुत्र बुद्ध राम निवासी नियर शिव मंदिर हरिजन मोहल्ला गाँव चन्दावली थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को दिनांक 22.04.19 को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया सोहना से गिरफतार किया गया है।
सुलझाई गई वारदातः-
1. मुकदमा न0 147 दिनांक 15.02.19 धारा 379ए,201,411 आईपीसी थाना मुजेसर फरी0।
बरामदगीः- 8 मोबाइल फोन व 1 मोटरसाईकिल।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर उनसे एक मोटरसाईकिल व 8 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया।
केस – 2
प्रभारी क्राईम बा्रचं 48 अनिल कुमार उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चांदी की जवैेलरी व 5 फोन बरामद किए।
आरोपीः-
1. भीम/भोला पुत्र देवकी नंदन निवासी न0 .444 नियर हनुमान मंदिर जीवन नगर पार्ट-2, गोंच्छी फरीदाबाद।
2. कासिम पुत्र हनीफ निवासी मकान न0 -7, गली न० 2 जीवन नगर गोंच्छी फरीदाबाद।
क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को दिनांक 22.04.19 को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया सोहना से गिरफतार किया गया है।
सुलझाई गई वारदातः-
1. मुकदमा न0 258 दिनांक 30.03.19 धारा 457,380 आईपीसी थाना मुजेसर फरी0।
बरामदगीः- 5 मोबाइल फोन व कुछ चंादी के जैवरात।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर उनसे चांदी जवैलरी व 5 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया।
केस – 3
प्रभारी क्राईम बा्रचं 48 अनिल कुमार उनकी टीम ने एक आरोपी को गिरफतार कर 1 ईको कार बरामद की।
आरोपीः-
1. वीर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी नियर शिव मंदिर हरिजन मोहल्ला गाँव चन्दावली थाना सदर बल्लभगढ़ फरीदाबाद।
क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को दिनांक 22.04.19 को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया तिकोना पार्क से गिरफतार किया गया है।
सुलझाई गई वारदातः-
1. मुकदमा न0 223 दिनांक 17.04.19 धारा 379,201 आईपीसी थाना सूरजकुण्ड फरी0।
बरामदगीः- 1 इसीएम ईको कार।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर उससे 1 ईको कार बरामद की है। आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया।