क्राईम ब्रांच सै-30 ने दो आरोपियों को चोरी के केस में व 1 आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में किया गिरफतार

0
981
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉक्टर हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 निरीक्षक सतेन्द्र व उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफतार कर दो चोरी के मामले सुलझाए है व एक आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफतार किया है।

चोरी के जुर्म गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-

1. भुवनेश उर्फ लाला पुत्र मेवा राम निवासी श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।

2. जितेंद्र उर्फ गोलू पुत्र मेवा राम युवा श्री श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद।

सुलझाई गई वारदातः-

1. fir no. 1511 dt. 19.12.17 u/s 379 ipc PS city ballabgarh Fbd.

2.Fir no.1544 dt 24.12.17 u/s 379A ipc ps city ballabgarh

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

अवैध हथियार के जुर्म में गिरफतार आरेापी का विवरणः-

1. अमित पुत्र सेठ सिंह निवासी मधावली जिला फरीदाबाद।

Fir no. 1162 dt 26.12.17 u/s 25/54/59 Arms act ps Sarai khwaja Fbd

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपी से देषी हथियार एक कटटा अवैध रूप से गिरफतार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here