क्राईम ब्रांच सै0 30 ने गवाह को धमकाने वाले लुट के केस के आरोपीे को दबोचा

0
1165
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : क्राईम ब्रांच सै0 30 के प्रभारी निरीक्षक संदीप की टीम ने अलग-अलग दो केसो में लुट व हत्या करने की कोशिश के मुकदमों के आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र आनंद गांव मिर्जापुर थाना सदर बल्लबगढ को उपरोक्त दो मुकदमों के गवाह को गवाही न देने की धमकी देने आरोप में गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बताते चले कि उपरोक्त आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता राकेश पुत्र सोहन लाल निवासी सैक्टर 3 फरीदाबाद की दुकान में तोड़ फोड़ कर पैसे लूट लिए थे उसके बाद मुकदमा न0 138/17, व मुकदमा न0 139/17 धारा 307 थाना सैक्टर 7 में दर्ज किए गए थे। दोनों मुकदमों के आरोपी विक्कीे ने दोनो केसो का जो कि एक ही गवाह है को उसके खिलाफ गवाही न देने का दबाव बनाने और गवाही देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी थी।

बरामदगीः- आरोपी से वारदात में प्रयोग 1 बुलट मेाटरसाईकिल व 1 लोहे की राॅड बरामद कर अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here