क्राईम ब्रांच सै-65 ने कुख्यात बदमाश जसवीर उर्फ यशवीर व उसके साथी को किया गिरफतार

0
3185
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 April 2019 : माननीय पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के निर्देश अनुसार व पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के मार्ग दर्शन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 बल्लबगढ़ द्वारा लोक सभा चुनाव के मध्यनजर कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हत्या, व 50 लाख की रंगदारी मांगने के कुख्यात अपराधी (जसबीर उर्फ यशबीर) और उसके साथी हत्या आरोपी जयवीर सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपीः-
1. जसबीर उर्फ यशबीर पुत्र राजेश निवासी गाँव दिघोट जिला पलवल।
2. जयवीर सिंह पुत्र जनकराज निवासी गाँव मोहना जिला फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 ने बताया कि आरोपी पिछले 2/3 वर्षो से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है उपरोक्त अपराधी के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है फरीदाबाद व साथ लगते अन्य जिलो व राज्यों में हत्या व हत्या का प्रयास व रंगदारी व अवैध वसूली के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ रंगदारी के लिए गोली चलाने के मामलो में वांछित अपराधी रहा है।

साल 2017 में गाँव इंडस्ट्रियल एरिया मुजेसर प्लाट न.3 सेक्टर 24 फरीदाबाद में अपने साथियों ( जगदीप/जग्गा, सोनू जाखड, सोनू, सतीश, अरुण, राहुल ) के साथ मिलकर कंपनी में घुसकर कंपनी मालिक राजकुमार से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर कंपनी में घुस कर अवैध हथियारों से लेस होकर कंपनी मालिक व उसके साथी क्रमचारियो को जान से मरने की नीयत व भय पैदा करने के लिए गोलिया चलाई थी।

(जिस पर मु.न. 854 दिनांक 03.11.2017/धारा 148,149,307,440,387,506 आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना मुजेसर में अंकित किया गया था) जिसमे अपराधी जसबीर/यशबीर नवम्बर 2017 से फरार चल रहा था जो अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ है।

उन्होने बताया कि इसके आलावा कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) साल 2018 में गाँव दिघोट में हुए शूट आउट में मुख्य अपराधी रहा था (जिस पर मु.न. 937 दिनांक 25.11.2018 धारा 148,149,307,302 आई.पी.सी 25/54/59 अ.एक्ट थाना सदर पलवल अंकित है। जिसमे उसने अपने साथियों जयवीर सिंह निवासी मोहना व अमित/गुन्नू, योगेश निवासी दिघोत के साथ मिलकर गाँव दिघोट में सुनील व पवन निवासी गाँव दिगोट को गोलियों से छल्लनी कर दिया था जिस शूट आउट में सुनील की गोलिया लगने से मौत हो गई थी व पवन को भी गोलिया लगी थी जो लोगो में दहशत फैलाने के लिए अपने साथ काफी लडको व नाजायज हथियारों को रखता था जो लोगो में अपनी दहशत कायम रखने के लिए आरोपी ने सुनील की हत्या की थी।

जो कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) की गिरफ्तारी पर माननीय हरियाणा सरकार द्वारा 50,000/-रू0 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।

इसके आलावा कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) ने साल 2012 में अपने साथियों भूपेश व प्रशांत निवासियाँ गाँव दीघोट के साथ मिलकर होडल में प्रवीएँ निवासी होडल की गोलियों से छल्लनी करके हत्या की थी जिस पर मु.न. 407 दिनांक 18.11.2012 धारा 302,449,34 आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना होडल पलवल दर्ज रजिस्टर है।

कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) ने साल 2016 में अपने साथियों नरेंदर उर्फ नीरू, गजेंदर उर्फ गज्जू के साथ मिलकर सेक्टर 8 फरीदाबाद से गाड़ी सिफट डिजायर एच.आर 99 टी.एम.पी एक्स.आर 9963 लुटी थी जिस बारे मु.न. 47 दिनांक 24.01.2016 धारा 379ए आई.पी.सी 25/54/59 अ.एक्ट थाना सेक्टर 7 फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर है।

इसके आलावा आरोपी कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) के खिलाफ मु.न. 79 दिनांक 21.02.2016 धारा 399,402,420,467,468,471, आई.पी.सी 25/54/59 अ.एक्ट थाना सूरजकुंड अंकित है जिसमे आरोपी अदालत से गैर हाजिर होने पर उद्धघोषित है।

पुलिस प्रवक्ता सूबें सिंह ने बताया कि दिनांक 26.04.2019 को रात को कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) को आई.एम.टी चैक के पास क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा गाँव दीघोट में सुनील हत्या कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) के साथी आरोपी जयवीर सिंह पुत्र जनकराज निवासी गाँव मोहना को भी दिनांक 26.04.2019 की रात को ई.एस.आई हस्पताल सेक्टर 8 के पास से अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है जो आरोपी (जसबीर/यशबीर) को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल करके अवैध हथियारों की बरामदगी की जाएगी।

नोटः- कुख्यात अपराधी (जसबीर/यशबीर) के खिलाफ निम्नलिखित मुक्द्मत दर्ज रजिस्टर हैः-

1) मु.न. 937 दिनांक 25.11.2018 धारा 148,149,307,302 आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना सदर पलवल।
2) मु.न. 407 दिनांक 18.11.2012 धारा 302,449,34 आई.पी.सी 25/54/59 अ.एक्ट थाना होडल पलवल।
3) मु.न. 47 दिनांक 24.01.2016 धारा 379ए आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना सेक्टर 7 फरीदाबाद।
4) मु.न. 854 दिनांक 03.11.2017 धारा 148,149,307,440,387,506 आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना मुजेसर।
5) मु.न. 79 दिनांक 21.02.2016 धारा 399,402,420,467,468,471,आई.पी.सी एवं 25/54/59 अ.एक्ट थाना सूरजकुंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here