फरीदाबाद, 20 मई – डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमरनाथ स्थाई रुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव श्रीनगर का रहने वाला है। अस्थाई रुप से फरीदाबाद के अनखीर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना सुरजकुण्ड के एरिया से गांजा सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी करने पर 880 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले 6/7 महिने से अधिकर पैसे कमाने के लालच में गांजा बेचने का काम करने लगा है। आरोपी धौज के रोहित से गांजा खरीद कर लाता था। आरोपी रोहित को पहले 52 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।