क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को दबोचा

0
665
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Aug 2020 : क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित सोहना, गुरुग्राम के रहने वाले सागर पुत्र सतबीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी फिलहाल आसाराम रोड पाली में रह रहा है। श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खेड़ी पुल बाय पास रोड से बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।

उपरोक्त आरोपी अवैध अंग्रेजी शराब व बियर को गाड़ी बुलेरो में भरकर अवैध रूप से बेचने की नीयत से लेकर जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया यह शराब रामु पुत्र भावनाथ निवासी गंदा नाला संजय कॉलोनी की है। वह इस शराब को मराठा ग्रुप एल 1 से बिना परमिट भरकर अवैध शराब बेचने के ठिकाने गन्दा नाला संजय कॉलोनी लेकर जा रहा था।

ऐसा करके आरोपी सरकारी एक्ससाइज टैक्स अदा नही करके सरकार को मोटा चुना लगा रहा था और मोटे मुनाफे के साथ फुटकर में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया है। आरोपी से 90 पेटी अंग्रेजी शराब और 70 पेटी बीयर बरामद की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here