February 20, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 फरीदाबाद ने 7 शातिर लुटेरों को दबोचा

0
87
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै-30 व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑन लाईन शॉपिंग साईट अमेज़न कंपनी का ट्रक लुटाने वाले 7 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पकडे गये आरोपियों का विवरणः-

1.संजय पुत्र इंस्पेक्टर सिंह निवासी मकान नंबर 945 ब्लॉक खेड़ी रोड हनुमान नगर थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद।

2.बीरू पुत्र अर्जुन निवासी गांव थाना शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी।

3.निरंजन उर्फ नीरज पुत्र नंदकिशोर निवासी महमूद गढ़ी थाना सुरीर जिला मथुरा यूपी।

4.राहुल पुत्र मुकेश निवासी गांव खरोरा थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर यूपी।

5.अनिल उर्फ विनोद पुत्र मोहर सिंह निवासी गांव गणेशपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ यूपी।

6.संदीप पुत्र जाओ गुप्ता निवासी मकान नंबर 240 नेपाली मंदिर पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना पटेल नगर दिल्ली

7.हरिओम पुत्र राजाराम निवासी गांव गिरगिट थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी हाल किराएदार एच ब्लॉक गली नंबर 3 हनुमान नगर फरीदाबाद।

आप को बताते चले कि आरोपियों ने अमेज़न जो कि ऑनलाइन शॉपिंग जैसे घरेलु सामान फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम कम्युनिकेशन आइटम इत्यादि की ऑनलाइन सेल करती है। जिसका गोदाम फरीदाबाद में बाटा चौक के पास है।

जब गोदाम से अमेज़न का ट्रक करीब 22 पैकेट, जिनमें मोबाइल फोन लैपटॉप घरेलू सामान व अन्य मनोरंजन इत्यादि के समान लेकर गुड़गांव के लिए निकला तो आरोपियों ने कम्पनी के समान से भरा हुआ ट्रक हनुमान मंदिर सारण फरीदाबाद के एरिया में ट्रक के सामने गाड़ी लगा दी व ड्राइवर को बांधकर अपनी गाड़ी में डाल दिया और खुद दो लुटेरे उस ट्रक में सवार हो गए ड्राइवर को तमंचे के बल पर मारपीट करते रहे वहां से लेकर ड्राइवर को बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर पटक दिया उसके बाद ट्रक को सुनसान एरिया में ले जाकर सारा सामान लूटकर ट्रक को सेक्टर 31 थाना के एरिया में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। जिसपर थाना सारन में मुकदमा नंबर 239 दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। उपरोक्त सभी आरोपीयान इससे पहले भी लूट की वारदात में जेल में जा चुके है।

आरोपियों से मोबाइल फोन 8, मोबाइल टेंपर्ड ग्लास, मैन स्पोर्ट्स शूज 2 जोड़ी, वदल इयरफोन 1 सेट, लैपटॉप बैग, मोबाइल, लैपटॉप, ट्राली बैग, एक की बोर्ड, एक वेट मशीन, एक फिलिप्स प्रेस, एक नोवा मशीन, सैटेलाइट स्पीकर, लेडीस परस, एक यूएसबी एप्पल लीड, एक मोबाइल कवर 8 प्लस, एक फेशियल मसाजर, वाकर एक, जीपीएस डिवाइस सिस्टम, एक फोल्डर आफ्टर बाथ, वाशिंग मशीन पाइप, जियो मोबाइल फोन एक, बैटमैन डिवाइड पैकेट एक, प्रेस्टीज इडली मेकर एक, सिलाई मशीन, एक रिमोट कार, एक वेजिटेबल कटर, एक सेट सफारी सूट, एक निकोन हैंडी कैमरा इत्यादि बरामद किये गए है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *