Faridabad News : पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व डीसीपी क्राईम श्री सुखबीर सिंह जी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गश्त के दौरान 6 नौजवान लड़कों को शहर के अलग-अलग स्थानों से अवैध असले सहित काबू किया है।
वारदात:- क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गश्त के दौरान 6 नौजवान लड़कों को शहर के अलग-अलग स्थानों से अवैध असले सहित काबू किया है जिनके पास से 4 देसी कट्टे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस कार्यवाही: जैसा की रोजाना संज्ञान में आता है कि फरीदाबाद शहर में लगातार स्नेचिंग , लुट इत्यादि की वारदाते बढ़ रही है इसी को मध्यनजर रखते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 प्रभारी संदीप मोर ने अपनी टीम को दिन व् रात्री की गस्त बढाने व् संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करने के आदेश दिए जिसके परिणाम स्वरूप अपराध शाखा सैक्टर 30 की अलग-अलग टीमो ने शहर के विभिन्न इलाको से 6 नोजवान लडको को अवैध असले सहित काबू किया है।
पकडे गए आरोपियों का विवरण:-
1. विपिन पुत्र संजीव कुमार निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
2. अमित पुत्र संजय कुमार निवासी गाँव असावटी थाना सदर पलवल
3. गुलशन उर्फ सुक्का पुत्र कृषण निवासी गाँव पन्हेडा खुर्द थाना छायंसा
4. हरीश पुत्र अमर सिंह निवासी गाँव पन्हेडा खुर्द थाना छायंसा
5. रविंदर/भोलू पुत्र मेघराज निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
6. जवाहर सिंह पुत्र मेघराज निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद
7. सागर पुत्र संजीव कुमार निवासी गाँव नरहावली थाना छायंसा फरीदाबाद।
पूछताछ आरोपीगण:- आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि उन्होंने अपने पूर्व में कई सारी लूट, छीना झपटी, अपहरण, मारपीट व हत्या के प्रयास की करीब 7 वारदातों को थाना छायंसा फरीदाबाद के एरिया में अंजाम दिया हुआ है जिनमें यह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए थे इन्होंने अपने रिहायशी क्षेत्र के आसपास अपनी बदमाशी के बलबूते पर भय का माहौल बना रखा था निरंतर घटनाओं को अंजाम देते थे और भाग जाते थे पुलिस अब तक इन को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई थी जो अब यह पुलिस की पकड़ में आए हैं।
आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई वारदातों का विवरण /सुलझाई गई वारदात:-
1. अभियोग संख्या 51/15 धारा 148,149,323,427,307 आई.पी.सी व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना छायन्सा
2. अभियोग संख्या 161/16 धारा 148,149,323,452,506 आई.पी.सी थाना छायन्सा फरीदाबाद
3. अभियोग संख्या 73/16 धारा 148,149,323,379 आई.पी.सी थाना छायन्सा फरीदाबाद
4. अभियोग संख्या 16/18 धारा 147,148,379बी आई.पी.सी थाना छायन्सा फरीदाबाद
5. अभियोग संख्या 66/18 धारा 285,506,148,149 आई.पी.सी व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना छायन्सा
6. अभियोग संख्या 75/18 धारा 285,506,148,149 आई.पी.सी व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना छायन्सा
7. अभियोग संख्या 79/18 धारा 392 आई.पी.सी थाना छायन्सा फरीदाबाद
8. अभियोग संख्या 141/18 धारा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना खेडी पुल फरीदाबाद
9. अभियोग संख्या 199/18 धारा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना ओल्ड फरीदाबाद
10. अभियोग संख्या 491/18 धारा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना सेंट्रल फरीदाबाद
11. अभियोग संख्या 299/18 धारा 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना सै0 31 फरीदाबाद
पुलिस टीम:- पुलिस टीम में स्वयं इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, ए.एस.आई नरेंदर कुमार, ए.एस.आई सतीश कुमार, ए.एस.आई दीपक, हवलदार संदीप कुमार, हवलदार संजय कुमार ,हवलदार सोमबीर, सिपाही मनोज कुमार , सिपाही प्रवीन ,सिपाही सोहन पाल, सिपाही कपिल।
रिकवरी:-
1. 5- देशी कट्टे,
2. 6-जिन्दा रोंद
3. वारदात में प्रयोग 3 बाईक
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और कितने वारदातों में शामिल है के बारे पता लगाया जाएगा।