अपराध शाखा सेक्टर 30 ने डकैती की वारदात को मात्र 48 घंटे में सुलझाया

0
2041
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बल्लभगढ़ शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके मोहना रोड पर गत दिनों व्यपारी से हुई डकैती की गुत्थी को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मात्र 48 घंटे में ही सुलझा लिया है इस प्रकरण में अपराध शाखा सेक्टर 30 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वारदात :- रोजाना की तरह दिनांक 18,7,18 को जब मुदई मुकदमा हजा सुनील शास्त्री निवासी पनहेड़ा कलां अपनी इन्वर्टर बैटरी की दुकान BS ट्रेड्स जो की मोहना रोड पर स्तिथ है में अपना काम काज कर रहा था अचानक 4 ,5 लड़के डण्डे इत्यादि लेकर दुकान में घुस आए और सुनील शास्त्री व उसके भाई से मारपीट करने लगे तोड़ फोड़ कर भय का माहौल बना दिया और सुनील शास्त्री के भाई के हाथ से रुपयों का भरा बैग जिसमे करीब 1.90 लाख रुपये की डकैती करके फरार हो गए।

जिस पर मुकदमा न0 724 दिनांक 18,7,18 धारा 395,397 IPC थाना शहर बाल्लभगढ़ दर्ज रजिस्टर हुआ

गिरफ्तार आरोपीगण :-
1.मनोज पुत्र पूर्ण सिंह निवासी फतेहपुर बिलौच फरीदाबाद

2.नन्दकिशोर पुत्र दीपचंद निवासी महमुदपुर फरीदाबाद

पूछताछ आरोपीगण :-
आरोपियों ने पूछताछ पर बतलाया कि हमने अपने किसी सगे सम्बन्धी की शादी की वीडियो फ़िल्म व फोटोग्राफी मुदई मुकदमा हजा सुनील शास्त्री निवासी पनहेड़ा कलां के जानकार से बनवाई थी जिस पर सुनील शास्त्री ने वीडियोग्राफर
को हमारे गलत व्यवहार बारे भर्मित कर दिया कहा कि ये वीडियो वगरैह बनाने के पैसे नही देंगे जिस कारण हमे गुस्सा था और इसी रंजिस के कारण हमने मारपीट व डकैती की वारदात की

पुलिस टीम :-
इंस्पेक्टर संदीप मोर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुभाष , सिपाही मनोज कुमार, सिपाही संदीप , सिपाही सचिन ,सिपाही परवीन,सिपाही अंसुल

पुलिस कार्यवाही :-
वारदात के तुरंत बाद डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने अपनी एक स्पेशल टीम को इस वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए कार्य पर लगा दिया जो अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कडी मेहनत के बाद 48 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इन दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेकर बरामदगी व अन्य साथियों बारे पूछताछ की जाएगी।

बरामदगी पुलिस रिमांड के दौरान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here