Faridabad News, 19 Feb 2020 : दिनांक 09.02.2020 की रात को श्रीमती संगीता पत्नी मनोज निवासी बांके बिहारी कॉलोनी तिलपत फरीदाबाद अपने रिश्तेदारों से मिलने शहर से बाहर गई हुई थी जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उनके मकान में सेंधमारी की और लाखों के आभूषण चुराकर रफूचक्कर हो गए थे।
जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 79 दिनांक 10.02.2020 धारा 45, 380, 34 आईपीसी थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की टीम में तैनात एएसआई प्रदीप को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि रात में घरों में सेंधमारी करने वाले चार लड़के पल्ला थाना के एरिया में घूम रहे हैं।
जिस पर एसआई प्रदीप ने बिना किसी प्रकार की देरी किए गठित टीम के साथ मौके पर पहुंच कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-
1. मतीन उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद जाफर निवासी गांव बसीरत पुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मकान मालिक भूप सिंह गली न0 9 मीठापुर दिल्ली।
2. अशोक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी गांव गोसाईगंज जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मकान मालिक भूप सिंह गली नंबर 9 मीठापुर दिल्ली।
3.संदीप कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी गांव गणेशपुर जिला कासगंज यूपी हार किराएदार मकान मालिक भूप सिंह गली नंबर 9 मीठापुर दिल्ली।
4. वसीम पुत्र रफीक निवासी गांव फरीदपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश
हाल किरायेदार मकान भूप सिंह गली न0 9 मिठापुर दिल्ली।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से एक सोना कंगन, चार जोड़ी पाजेब चांदी, दो सोना टॉप्स, एक सोना अंगूठी बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।