क्राईम ब्राँच सैक्टर 48 ने चोरी करने वाले तीन आरोपीयों को दबोचा

0
1197
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिषा-निर्देष पर प्रभारी क्राईम ब्रांच 48 एस.आई अनिल कुमार व उनकी टीम नेे चोरी करने वाले तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-
1.    प्रवेज उर्फ सूती पुत्र जाकिर निवासी गांव बडखल फरीदाबाद।
2.    तयब उर्फ मोटे पुत्र इलयास निवासी गांव बडखल फरीदाबाद।
3.    जफर उर्फ छोटे पुत्र षोकत  निवासी गांव बडखल फरीदाबाद।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को विषेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार कर किया गया है। आरोपियों से तीन वारदात सुलझाई गई है। जिसमें थाना एन.आई.टी, थाना सूरजकुंड, थाना एसजीएम नगर की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से 5 मंहगें मोबाईल फोन, 2700 रू0 कैष और वारदात में प्रयोग की गई एक ऑटो रिक्षा बरामद की गई है। इसके अलावा आरोपियों से 15 मोबाईल फोन 102 सी.आर.पी.सी के तहत कब्जा पुलिस में लिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here