क्राईम ब्रांच सैक्टर 48 ने कोतवाली व सैट्रल एरिया में चोरी के मामले मे दो आरोपियों को गिरफतार कर बरामद किए दो फोन व एक आटो

0
945
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 48 प्रभारी विमल की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के मामले मे दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का ब्यौराः-

1. पकंज पुत्र श्याम सुंदर शर्मा निवासी मकान न0 3093 गली न0 10 जवाहर कालोनी फरीदाबाद।

2. सोनु गुप्ता पुत्र बिशन प्रसाद गुप्ता निवासी मकान न0 1981 बढाना चौक नंगला एनक्लेव पार्ट-1 फरीदाबाद।

क्राईम ब्रांच प्रभारी की पुछताछ के दौरान आरोपियान ने बताया कि दिनांक 24.01.18 को आरोपियान पंकज व सोनू ने कोतवाली व सैट्रल एरिया से एक एप्पल मोबाइल फोन, एक जियोनी मोबाइल फोन, एक बैग व कपडें और एक ऑटो की चोरी की वारदात को अंजाम देना कबुल किया है। दोनों आरोपियान को चोरीशुदा सामान बरामद करके जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here