Faridabad News, 31 Aug 2019 : गिरोह के ये सदस्य सारन चोक के समीप से 29 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें रिमांड के बाद जल भेज दिया गया है। जिनसे पूछताछ के दौरान चोरी व झपटमारी की छह वारदातें सुलझाने में कामयाबी मिली है।
पुलिस ने इनके कब्जे से सात अंगूठी सोना, एक कड़ा सोना,एक मंगलसूत्र सोना, एक चैन सोना, तीन लोक्केट सोना, एक मोबाइल फोन VIVO, एक मोबाइल फोन Real Me-2, एक मोटर साइकिल होंडाशाइन व एक स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई है।
श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव महोदय फरीदाबाद के निर्देशों तथा श्री राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री अनिल कुमार यादव सहायक पुलिस आयुक्त अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 व उनकी टीम ने चोरी तथा सनेचिंग करने वाले गिरोह को अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :-
1. पवन s/o सुखबीर R/o संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद।
2. अमन s/o महिपाल R/o संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद।
3. मुकेश@बाबू छपरी s/o मदनलाल R/o संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद।
वारदात करने का कारण:- उपरोक्त आरोपियान स्मैक, गांजा तथा नशीले इंजेक्शन का नशा करने के आदि हैं जो अपने नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते हैं तथा अब चोरी करना ही इनका पेशा हो चूका है.
तरीका वारदात :- उपरोक्त आरोपियान नशा करने के आदि हैं, जो की दिन के समय में दुकान तथा सुनसान या बंद पड़े मकान तथा पार्क या गली में घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा अन्य कीमती सामान की रेकी करते हैं तथा मौका देखकर नशे की हालत में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. तथा चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीर से मोबाइल तथा औरतों से पर्श छिनकर भाग जाते हैं।
आरोपियों का पूर्व आपराधिक विवरण:-
उपरोक्त आरोपियान चोरी करने के आदि हो चुके हैं, जो की इससे पहले कई बार चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार हो चुके हैं व जेल की हवा खा चुके हैं.
सुलझाई गयी वारदात :-
1. FIR-253 dt. 25-07-19 U/s 380, 457 IPC Ps Saran Fbd
2. FIR-213 dt. 22-06-19 U/s 380, 457 IPC Ps Saran Fbd
3. FIR-242 dt. 23-03-19 U/s 379A, 34 IPC Ps Mujesar Fbd
4. FIR-396 dt. 26-06-19 U/s 379A,201, 34 IPC Ps Surajkund Fbd
5. FIR-287 dt. 23-08-19 u/s 379 IPC Ps Saran Fbd
6. FIR-255 dt. 29-07-19 u/s 380, 201 IPC Ps Saran Fbd
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया गया है।