क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 ने दो वर्ष से भगौडे व शातिर अपराधी चरण खटाना को दबोचा

0
1485
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आपको बताते चले कि कल दिनाक 06-05-2018 को मुकदमा न० 248/16 धारा 379बी,307,325 आई.पी.सी थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में दो वर्ष से चल रहा भगोडे चरण खटाना को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने किया गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

आरोपी चरण खटाना निम्नलिखित मुकदमों में वांछित है:-

1. मुकदमा न० 44/18 धारा 379ए व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना कोतवाली फरीदाबाद।

2. मुकदमा न० 490/17 धारा 376,120बी,506,452,323,34 व 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना कोतवाली फरीदाबाद.

3. मुकदमा न० 64/18 धारा 379ए आई.पी.सी, थाना डीएलएफ फेस-2 गुडगाँव.

आरोपी का विवरणः- चरण खटाना (उम्र 33 वर्ष) पुत्र टेक चन्द खटाना निवासी डबुआ कालोनी।

आरोपी का पारिवारिक विवरण:- उपरोकत आरोपी के पिता का देहांत हो चूका है , जो की अपनी माँ के साथ रहता है। आरोपी कक्षा-5 तक पढा है. आरोपी कई वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल है।

वारदात करने का कारणः- उपरोकत आरोपी अपनी दादागिरी जमाने व अपराध की दुनिया में अपना नाम चलने के लिए वारदात को अंजाम देता था।

तरीका वारदात:-

आरोपी चरण खटाना शातिर व दबंग क्रिमिनल है। वारदात करने से पहले हमेशा शराब का सेवन करता है। राह चलती लडकियों के साथ छेड़-छाड़ करके तथा उनका मोबाइल व पर्स छीन लेता था तथा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाकर बैगर पैसे दिए भाग जाता था और डबुआ मंडी में रेहड़ी वालों को डरा धमका कर पैसे वसूल करता था तथा हथियार दिखाकर जान से मरने की धमकी देता था।

आरोपियों का पूर्व आपराधिक विवरणः-

1. आरोपी ने 2012 में सुरजकुण्ड एरिया के शराब के ठेके पर गोली चलाकर लूट की थी जिसके संबध में सुरजकुण्ड में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी को गिरफतार भी किया गया था।

2. 2013 में गुडगाँव फरीदाबाद रोड पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अनजान व्यक्ति से लिफ्ट मांगकर लूट भी करता था. जिसके संबध में गुडगांव में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी को अदालत पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here