स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, मोबाईल फोन बरामद

0
517
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने 2 स्नैचिंग करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वल्लू और प्रताप का नाम शामिल है। आरोपी वल्लू दिल्ली के बदरपुर का तथा आरोपी प्रताप मूल रुप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गांव सतना का हाल फरीदाबाद के लक्कडपुर में किराए पर रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियो को आली गांव की रेड लाईट से थाना सेक्टर-31 के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे की आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए तथा अपना खर्चा चलाने के लिए चोरी व छीना झपटी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी वल्लु पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here