बटनदार चाकू सहित एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेकटर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
389
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गाँव राजपुर का तथा हाल में फरीदाबाद के एसी नगर में किराए पर रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बाटा पुल के पास से काबू किया है। आरोपी से तलाश के दौरान एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार रखने की धाराओं मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी नशे का आदि है जो कि अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी बटनदार चाकू को चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय लोगों को डराने के लिये आगरा रेलवे स्टेशन किसी अनजान व्यक्ति से 400/- में खरीद कर लाया था।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here