क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने एटीएम मशीन को बारूद से तोड़कर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

0
1195
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Aug 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं श्री अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 श्री सेठी मलिक और उनकी टीम ने एटीएम मशीन को बारूद से तोड़कर उसमें से रुपए चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 द्वारा एटीएम चोर गिरोह को पकड़ा गया हैे आरोपी फरदीन पुत्र अब्दुल हक निवासी गांव इमाम नगर थाना नगीना जिला नूह, वाशकील पुत्र ईसब निवासी गांव डाला वास थाना टपूकड़ा जिला अलवर राजस्थान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 6-7-19 की रात को गांव धौज बस स्टैंड पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को बारूद से फाड़ कर रुपए चोरी करके ले गए थे।

सुलझाए गई वारदात
1 मुकदमा नंबर 211/18 धारा 392,436 आईपीसी 3 एक्सप्लोसिव एक्ट थाना नगीना जिला नूह।
2 मुकदमा नंबर 140/19 धारा 457,380 आईपीसी थाना महरौली दिल्ली
3 मुकदमा नंबर 135 दिनांक 7-7-19 धारा 457 380 आईपीसी 25-54-59 आर्मज एक्ट 3ंए एक्सप्लोसिव एक्ट थाना धौज
4 मुकदमा नंबर 218 दिनांक 10-5-19 धारा 379 आईपीसी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपीयों को दिनांक 12/8/19 को पेश अदालत करके माननीय अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपीयों ने बडकली चैक नूह वा महरौली दिल्ली मैं भी एटीएम में बारूद से ब्लास्ट करके रुपए चोरी करना स्वीकार किया है। उपरोक्त आरोपीयों को पुलिस रिमांड पर लेकर उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व कुल रकम ₹ 500000 बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here