फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त अपराधियों कि धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुज्जिकर पलवल जिले के गांव कोर्ट का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लबगढ के चंदावली पुलिस से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश करने पर देसी कटटा और जिंदा रोंद बरामद किया है। आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ में ले जाकर अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले छोटी चोरी करता था। अब आरोपी स्नैचिंग और चोरी वारदातो को अंजाम देना चाहता था। लेकिन क्राइम ब्रांच टीम ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार लिया है। आरोपी देसी कटटा और जिंदा रोंद को पलवल बस स्टैण्ड से किसी अनजान व्यक्ति से 5000/-रुपए में खरीद कर लाया था।
आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।