फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद कुमार है। आरोपी मूल रुप से उत्तरप्रदेश के रायबरेली के गांव गोपालपुर का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर-58 के गांव झाडसैंतली का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने राजीव कॉलोनी समयपुर चुंगी से मोटरसाइकिल सहित थाना सेक्टर-58 के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को मोटरसाइकिल चलाने का शौक है। आरोपी ने मौका देखकर मोटरसाइकिल और मोबाईल चोरी की वारदात को 14 दिसम्बर की रात को मौका देखकर अंजाम दिया था। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।