अपराध शाखा सेक्टर 65 ने दो आरोपियों को दबोचा

0
1581
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 एसआई लाजपत व उनकी टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 एसआई लाजपत ने बताया कि आरोपियों को सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:-
1. आस मोहम्मद पुत्र फहीमुद्दीन निवासी तिगांव बरामदपुर थाना गुलावठी जिला बुलंदशहर हाल गली नंबर 1 भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़।

2. प्रदीप उर्फ लक्की पुत्र उमेश राय निवासी गली नंबर 2 तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी जहां कहीं भी सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी होती थी उनके पार्ट चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी गाड़ियों से ईसीएम, इंजेक्टर, इंजेक्टर पाइप, इंजेक्टर सॉकेट एवं अन्य इलेक्ट्रिक पार्ट्स चोरी करते थे।

आरोपियों से सुलझाए गई वारदात:-
1) मुकदमा न. 179दिनाँक 22.8.2018 धारा 379ipc थानातिगांव फरीदाबाद।

2) मुकदमा न. 454 दिनाँक 2.6.2018धारा 379ipc सेक्टर 7 फरीदाबाद।

3) मुकदमा न. 192 दिनांक 15.4.2019 धारा 379ipc ps आदर्श नगर फरीदाबाद |

4) मुकदमा न.197 दिनांक 8.4.2019 धारा 379 IPC थाना शहर बल्लभगढ़ फरीदाबाद |

5)मुकदमा न. 91 दिनांक 12.2.2019 धारा 379 IPC थाना शहर बल्लभगढ़ फरीदाबाद।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल एवं 3 ECM, 2 इंजेक्टर, 4 इंजेक्टर पाइप, 4 इंजेक्ट सॉकेट, 4 रेलिंग पाइप बरामद की गई है।…….. आरोपियों का आज अदालत में पेश कर जिला जेल नीमका भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here