क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को दबोचा

0
1118
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 May 2019 : श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 एस आई लाजपत एवं उसकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किया गया आरोपीः-
1. फैसल खान पुत्र अमीन खान निवासी गली नंबर 20 बुध बाजार रोड पुल पहलादपुर।

आरोपी से सुलझाए गई वारदातः-

1. Fir no. 71 dt 14.02.19 u/s 379 IPC PS palla.

2. Fir no 219 dt 15.04.19 u/s 379 IPC PS surajkund .

3. Fir no 193 dt. 14.05.19 u/s 379 IPC PS sector 31.

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने बताया कि आरोपियों को सूत्रों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी वाहन चोर है जिससे वाहन चोरी की तीन वारदात सुलझाए गई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल एवं 1 स्कूटी बरामद की गई है……. आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here