2018 से फरार चल रहे ₹ 25000/के ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

0
459
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2021: पुलिस आयुक्त विकास कुमार आरोडा द्वारा पीओ बेल जंपर इनामी बदमाश की धरपकड़ करने के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्राचं प्रभारी रविंद्र की टीम ने गौ तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 25000/-के ईनामी आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी आबिद गांव भीम शिका उटावड़ पलवल का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 मे गाँव पाली से गायों को उठाकर ले जाने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने मौके से पिकअप गाडी को कब्जे में ले लिया था जो आरोपियो ने मौके पर फायर कर भाग गए थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने मुस्तकीम, अकरम, शाहरुख, चीनी उर्फ असलम निवासी गाँव घासेडा जिला नूहँ मेवात को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी आबिद को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कैली गांव से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी कैली में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।आरोपी ने 2018 की घटना में अवैध हथियार से फायर किया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले कि पूछताछ गहनता से की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here