क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 की टीम ने चोरी करने वाले पांच आरोपीयों को पकड़ा और भेजा जेल

0
1316
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2019 : क्राईम ब्रांच सैक्टर 85 की टीम ने चोरी करने वाले पांच आरोपीयों को पकड़ा और भेजा जेल

आरोपीः-
1. सलीम उर्फ रज्जाक पुत्र तालिफ गांव अर्थला कॉलोनी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद युपी।
2. साहगुल उर्फ लम्बा जलील अहमद किदवई निवासी सैफका सराय थाना सम्भल युपी।
3. समीम उर्फ मुल्ला पुत्र भुरा मुसलमान निवासी मिया सराय सम्भल थाना सम्भल युपी।
4. पप्पी उर्फ हरभजन पुत्र सरदार जसवन निवासी गली न0 8 कृृष्णा पार्क थाना तिलक नगर दिल्ली।
5. बंटी उर्फ गुरमीत पुत्र निंरजन निवासी 2/201 सुभाष नगर कच्चा तिहाड दिल्ली।

वारदातः-
1. मुकदमा न0 56 दिनांक 16.09.18 धारा 379 आईपीसी थाना डबुआ।
2. मुकदमा न0 83 दिनांक 30.09.18 धारा 379 आईपीसी थाना डबुआ। 3. मुकदमा न0 29 दिनांक 30.01.19 धारा 379 आईपीसी थाना सै031।
4. मुकदमा न0 27 दिनांक 28.01.19 धारा 379 आईपीसी थाना सै031।
5. मुकदमा न0 978 दिनांक 25.12.18 धारा 379 आईपीसी थाना सै07।
6. मुकदमा न0 252 दिनांक 29.12.18 धारा 379 आईपीसी थाना पल्ला।
7. मुकदमा न0 557 धारा 379 आईपीसी थाना मुजेसर।

रिकवरीः-
1. एक महेंद्रा ट्रैक्टर।
2. एक ट्राली ट्रैक्टर।
3. एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर आई स्मार्ट।
4. एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर परो।
5. एक कार सैंट्रो न्च्14 ।। 1156 वारदात में प्रयोग।
6. 129000 रुपये नकद।

वारदात का तरीकाः-
पूछताछ पर इन आरोपीयो ने बताया कि ये सभी गाडियों की पहले निगरानी करके शहर से उठाते थे और मायपुरी में लेे जाकर गाडियों को कटवा देते थे। जोे इन लोगो ने उपरोक्त मुकदमा में चोरी किए हुए 3 आईसर कैंटर भी ले जाकर कटवा दिए थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीन आरोपियान साहगुल, रज्जाक व समीम को पेश अदालत करके जेल भेजा गया है। ये तीनों पहले भी चोरी की वारदात में युपी की जेल भी रह चुके है।

पप्पी उर्फ हरभजन व बंटी उर्फ गुरमीत इन दोनो कांबाडियों को मायापुरी दिल्ली से पकडा गया है जिनको कोर्ट अदालत पेश करके 3 दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here