क्राईम ब्रांच ने 2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की

0
1078
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश व डीसीपी श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर इंचार्ज संदीप और उनकी टीम ने सरहानीय काम करते हुए 2 शातिर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की ।

1.आरोपीः-

सोमदत उर्फ सेानु पुत्र रिषी पाल निवासी साहपुर फरीदाबाद को

गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 2 मोटरसाईकिल बरामद कर

थाना सुरजकुण्ड व सदर बल्लबगढ की 2 वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 58 दिनांक 24.01.18 धारा 379 आईपीसी थाना सुरजकुण्ड

2. मुकदमा न0 116 दिनांक 05-03-2018 धारा 379 आईपीसी थाना सदर बल्लबगढ

2 आरोपीः-

अनिल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी सरस्वती कालोनी को पल्ला फरीदाबाद को गिरफतार कर 1 मोबाइल फोन बरामद कर थाना सराय की स्नैचिंग की वारदात को सुलझाया।

निम्न लिखित मुकदमे सुलझायेः-

1. मुकदमा न0 222 दिनांक 11.03.18 धारा 379ए आईपीसी थाना सराय ख्वाजा।

बरामदगीः-

2 मोटरसाइकिल

1 मोबाइल फोन

आरोपियान नशे करते है । अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी, स्नैचिंग और वाहनो को चुराने की वारदात को अंजाम दते है। चोरी व स्नैचिंग के समान को ज्यादातर राह चलते लोगो को बेच देते है व अपना रहने का ठिकाना बदलते रहते है। ये अपने घरों में नही मिलते । पुरानी घिसी हुए चाबियों से बाइकों के लॉक खोल लेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here