क्राइम ब्रांच टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुथी को सुलझा तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

0
1042
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 May 2019 : वारदात को अंजाम देने वाला कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन न्याय के लिए पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है एक बार फिर इसी क्रम को दोहराते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने माननीय पुलिस कमिश्नर व , डीसीपी क्राइम साहब के आदेशानुसार व एसीपी क्राइम साहब के दिशा निर्देशानुसार इस कहावत को सच कर दिखाया है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं वो हर सूरत में गुनहगार तक पहुंच ही जाते हैं

घटना :- करीब 2 साल पहले अपने ही पति को अपने आशिक व उसके दोस्त से मरवाने वाली महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया मरने वाले मिंटू शर्मा की पत्नी बसन्ती ने बतलाया कि मेरी व मेरे आशिक घनश्याम उर्फ घुटो की जान पहचान लखानी कंपनी में जब हम दोनों इकट्ठे काम करते थे वहीं से हो गई थी वहीं से हमारा प्यार परवान चढ़ा मैंने घनश्याम से कहा की हम दोनों के बीच मेरा पति मिंटू शर्मा है जब तक यह रहेगा हम एक दूसरे के नहीं हो सकते घनश्याम ने अपने दोस्त दीपक के साथ मिलकर मिंटू की बेरहमी से हत्या कर दी तथा उसके बाद मैंने व घनश्याम ने कालका मंदिर दिल्ली में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली जबकि मिंटू शर्मा से मेरा एक बेटा भी है

वारदात :- प्यार में अंधे आरोपी घनश्याम उर्फ घूटो ने मृतक मिंटू शर्मा की पत्नी बसंती से शादी करने के लिए मिंटू शर्मा को रास्ते से हटाने की ठान ली करीब 2 साल पहले एक दिन आरोपी घनश्याम उर्फ गुटों ने अपने दोस्त दीपक को इस प्लानिंग के बारे में बतलाया और बाजार से दो चाकू खरीदें , फिर शाम के समय मिंटू शर्मा के घर जाकर मिंटू को शराब पीने के बहाने अपनी स्कूटी बैठा कर दूर बड़खल पहाड़ी पर स्तिथ प्रसोन मंदिर से ऊपर सुनसान जगह ले गया वहां पर आरोपी घनश्याम, आरोपी दीपक वह मिंटू ने शराब पी उसके बाद योजनानुसार मिंटू शर्मा से कहासुनी व मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान घनश्याम गुटों ने मिंटू शर्मा की गर्दन में चाकू गढ़ा दिया , और उसको पीछे से पकड़ लिया इसके बाद ताबड़तोड़ चाकू के वार दीपक व आरोपी घनश्याम करने लगे मृतक मिंटू छटपटा कर भागने लगा वह कुछ ही दूरी पर जाकर झाड़ियों में गिर गया उसके गिरने के बाद घनश्याम व दीपक वहां से भाग गए सुनसान जगह होने के कारण वहां पर अमूमन किसी की आवाजाही नहीं होती इसी वजह से मृतक पिंटू शर्मा ने वहीं पर अपना दम तोड़ दिया जो अब किसी राहगीर व्यक्ति ने करीब 2 साल बाद वहां पर नर कंकाल को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी

पुलिस कार्यवाही :- राहगीर के बयान व मौका वारदात का निरक्षण करने के बाद मुकदमा न0 291 दिनांक 19.05.19 धारा 302,201 IPC थाना सूरजकुंड में दर्ज रजिस्टर किया जाकर,

इस खौफनाक ब्लाइंड मर्डर की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को सौंप दी गई क्राइम ब्रांच टीम विमल कुमार ने एक स्पेशल टीम गठित कर इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने बारे आदेश दिए टीम ने दिन रात मेहनत कर मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी

1.दीपक उर्फ बब्बा पुत्र फूल सिंह निवासी मकान न0 859 गली न0 42 संजय कॉलोनी मुजेसर फरीदाबाद जो इस वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भाग गया था उसको गिरफ्तार कर लिया ,

2 . मुख्य आरोपी घनश्याम उर्फ घूटो पुत्र सुबोध मंडल निवासी गांव तिलकपुर थाना सुल्तानगंज घगलपुर बिहार को 1500 किलोमीटर दूर भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया है

3.मृतक मिंटू शर्मा की पत्नी आरोपिया बसन्ती निवासी न्यू राजीव कॉलोनी सब्जी मंडी डबुआ को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है

आज दिनांक 24.05.19 को तीनो आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयोग स्कूटी, चाकू व मृतक का मोबाइल फोन इत्यादि बरामद किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here