चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को अपराध शाखा ऊचां गाँव ने धर दबोचा

0
866
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Sep 2019 : अपराध शाखा ऊचां गाँव इंचार्ज और उनकी टीम ने सरहानीय काम करते हुए 2 शातिर चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

आरोपियों का विवरणः-
1 अमन कुमार पुत्र सुरेश कुमार म,न बी-170 सैकटर-3 थाना सै0 7 बललबगढ फरीदाबाद।

2 यूसुफ पुत्र उसमान निवासी बावला थाना तावडू जिला मेवात नूह हाल पता धौज फरीदाबाद।

3 विशाल पुत्र भुपेन्द्र निवासी कपना थाना झाजर जिला बुलंद शहर यूपी हाल किराये दार म, न, 2410 सैकटर 7 ए फरीदाबाद।

को नीचे लिखे गये निम्नलिखित मुकदमों में दिनांक 23.09.19 गिरफ्तार किया गया था।

1 मुकदमा न. 552 दिनांक 20.09.19 धारा 379 आईपीसी थाना सिटी बल्लबगढ।

रिकवरी एक मोटरसाइकिल एफ, जैड।

2 मुकदमा न 655 दिनांक 22.09.19 धारा 379 आईपीसी थाना सै0 7।

रिकवरीः- एक स्कूटी एकटीवा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियोे से 1 बाईक और 1 स्कूटी एक्टीवा बरामद कर आज अदालत पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here