क्राईम ब्रांच उचागांव ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्मैक का अवैध व्यापार करने के जुर्म में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
846
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2020 : जिला फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पर पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा और सहायक पुलिस उपायुक्त, अपराध अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच उचागांव ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर स्मैक का अवैध कारोबार करने के जुर्म में आरोपी धर्मबीर को संजय कॉलोनी, फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है|

क्राइम ब्रांच उचागांव को गुप्त सुचना मिलीं थी कि एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी करता है जो स्मैक लेकर संजय कॉलोनी में आने वाला है| सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर आरोपी को स्मैक की 1100 पुडिया जिसका वजन 161.9 ग्राम है के साथ गिरफ्तार कर लिया|

इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ NDPS ACT की धाराओं के तहत थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| इस मुकदमा में गिरफ्तार आरोपी धर्मबीर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शराब के ठेकों में पार्टनरशिप रखता है| काम न चलने व घर का गुजारा ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण वह स्मैक का धंधा करने लग गया था|

आरोपी लखन उर्फ़ लालू पुत्र श्रीराम संजय कॉलोनी का रहने वाला है और वहीँ पर स्मैक का अवैध धंधा करता था|

आरोपी लखन को कल अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here