February 21, 2025

क्राइमब्रांच बड़खल ने सूरजकुंड इलाके में गैस सिलेंडरों की काला बाज़ारी को लेकर की छापेमारी

0
11
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर साहब श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देशो व डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी P/SI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के si अयूब, asi कुलदीप, easi जानमुहमद, hc समसुद्दीन, ct रविन्द्र व खाद्यय व आपूर्ति विभाग के insp jiterder mittel ने थाना सूरजकुंड के इलाके में एक खाली प्लाट पर छापा मारा गया और भारी मात्रा में भरे हुए और खाली घरेलू सिलेंडर तथा भरे हुए और खाली commercial cylinder की भारी खेप बरामद की है कुल 143 cylender बरामद हुए तथा एक हेल्पर को मौका से काबू किया गया।

मौके से बासुरी नामक instrument भी बरामद हुआ। बासुरी वह instrument है जिसकी सहायता से commercial cylender की गैस घरेलू गैस के cylender में भर देते है । मौका पे ये गोदाम में explosive के कोई इंतजाम नही है यह गोदाम पूर्ण रूप से अवैध है और गैस की अवैध सप्लाई की जा रही थी।

इस गेदाम पर Bharat gas , indian gas, hindustan gas इन तीन कम्पनियो के कुल 143 cylender बरामद हुए है

आरोपी के खिलाफ FIR no. 143 दिनांक 03.03.18 U /S 7/10/55 E.C.ACT, 3,/4 Explosive act, 420 ipc, PS Surajkund मे दर्ज कर आगे की तफ्तीश जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *