Faridabad News, 26 feb 2019 : भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय तिवारी ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की सेना ने एक बार फिर करोड़ो देशवासियो की भावनाओ की कद्र करते हुए पाकिस्तान व आंतकवाद को एक करारा जवाब दिया है जिसके लिए हम भारतीय सेना व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते है। डा. अजय तिवारी ने कहा कि आंतकवाद को समाप्त करने के लिए देश का बच्चा, बूढ़ा और जवान आज बार्डर पर लडऩे को तैयार है और प्रधानमंत्री से हमारी अपील है कि अगर उन्हें हमारी जरूरत पडी तो भारतीय प्रवासी परिषद का एक एक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि 56 इंच का सीना है और उन्होंने वह कर दिखाया जो कि दुनियां वाले देखना चाहते थे उन्होंने देश के एक एक नागरिक की भावनाओ की कद्र करते हुए देश को आज खुशी के माहौल में तब्दील कर दिया है जिसके लिए हम प्रधानमंत्री के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमारी मांग है कि वह 35ए और 370 हटाये व कश्मीर में रोजगार की व्यवस्था कर अन्य राज्य के हिन्दुओं को बसाने का काम करें। डा. अजय तिवारी ने कहा कि अभी तो हमारी सेना व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह शुरूआत की है और पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अगर उसने आंतकवाद को बढ़ावा दिया तो उसे मानचित्र से भी उडाने में हमारी भारतीय सेना कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। उन्होंने कहाकि भारतवासियो को आज काफी राहत मिली है क्योकि पुलवामा में हमारे कई सैनिक शहीद हुए थे ओर उनकी शहादत का बदला आज हमारी भारतीय सेना ने लिया है इसीलिए भारतीय प्रवासी परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते में सेना के सभी उच्च अधिकारियों को सलाम करता हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस कार्यवाही को अंजाम देने में सेना का सहयोग किया।