Faridabad News : बडख़ल तहसील के एसडीएम अजय चोपड़ा, माइनिंग अधिकारी संजय सब्बरवाल एवं सेल टैक्स के ईटीओ विजय कौशिक, पर्यावरण विभाग के एसडीओ दिनेश कुमार की टीम ने वीरवार को पाली क्रेशर जोन का दौरा कर जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पाली क्रेशर जोन मालिकों से मुलाकात की और जाना कि क्रेशर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत चलाए जा रहे हैं या नहीं। उन्होंने पाली क्रेशर जोन एवं ट्रक मालिकों से मुलाकात की और जोन में अवैध माइनिंग, प्रदूषण नियंत्रण सहित सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना संबंधी जानकारी ली। इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने एसडीएम को अवगत कराया कि यह क्रेशर जोन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप ही चलाया जा रहा है, इसलिए यहां पर कोईभी अवैध माइनिंग का मतलब ही नहीं बनता और न ही बाहर से कोई अवैध माइनिंग का पत्थर लाया जाता है। भड़ाना ने बताया कि पाली क्रेशर जोन मालिक सभी नियम एवं कायदों के तहत कार्य कर रहे हैं और अवैध वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक है। उन्होंने बताया कि यहां पर एंट्री के लिए एक ही रास्ता है, जिस पर नाका लगा हुआ होता है इसलिए किसी भी प्रकार की अवैध पासिंग की कोई संभावना नहीं है और जोन में सभी ट्रक एवं क्रेशर मालिक प्रदूषण नियंत्रण के लिए छिडक़ाव की व्यवस्था करते हैं, ताकि प्रदूषण न फैले। इस मौके पउ उनके साथ पाली क्रेशर जोन के महासचिव हरीश मित्तल, विजय छाबड़ा उपाध्यक्ष, दीपक आहूजा, सुभाष गोयल, जे के अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, गजराज सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, मुकेश जैन सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।