आरटीओ एवं एसएचओ ट्रैफिक की गुंडागर्दी के खिलाफ सडक़ पर उतरे क्रेशर जोन एवं ट्रक मालिक

0
938
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 July 2019 : पाली क्रेशर जोन एवं ट्रक मालिकों ने शनिवार को पाली चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया और आरटीओ तथा एसएचओ ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि फरीदाबाद के आरटीओ अधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने जमकर गुंडागर्दी मचाई हुई है और रेवाड़ी, नारनौल, महेन्द्रगढ़ एवं गुडग़ांव से निकलकर जो गाडिय़ां आती हैं, उनको पाली चौकी पर परेशान किया जाता है। पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जोन में जो भी गाडिय़ां माल लेकर आती हैं, उनको पुलिस एवं आरटीओ द्वारा परेशान किया जाता है और उनसे जबरन वसूली की जाती है। इनकी गुंडागर्दी से ट्रक मालिक एवं क्रेशर जोन मालिक परेशान हो चुके हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों एवं विभाग पर लगाम कसी जाए। भाजपा सरकार एक तरफ ईमानदार प्रशासन की दुहाइ देते नहीं थकती, दूसरी तरफ जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भड़ाना ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान अवैध वसूली करने वाले सभी अधिकारीगण शांत थे, मगर जैसे ही चुनाव संपन्न हुए इन्होंने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अगर इनका यही हाल रहा, तो ट्रक मालिकों एवं क्रेशर जोन मालिकों की भूख मरने की नौैबत आ जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ रघबर प्रधान, राजेश भाटिया, श्यामबीर, विनोद, राजकुमार, अशोक त्यागी, बिट्टू, कालू, देशराज, विक्रम, सूरज चंदीला, आजाद भड़ाना, गिर्राज भड़ाना, प्रकाश फागना, संजय प्रधान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here