February 20, 2025

महाशिवरात्रि के मौके पर आरपीएस पलम्स में सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन

0
103
Spread the love

Faridabad News, 22 Feb 2020 : महाशिवरात्रि के मौके पर आरपीएस पलम्स (आरपीएस सिटी) सेक्टर-88 में सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जगदीश सहदेव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन व ईश वंदना से किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जगदीश सहदेव ने कहा कि महाशिव रात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भक्तजनों को महादेव की विशेष कृपा मिलती है। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने वाला व्यक्ति अखंड सौभागय प्राप्त करता है। जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए भक्तजन भगवान शिव पर जलाभिषेक करते है। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से हमें मानव जीवन मिलता है। यह मानव जीवन प्राप्त करना दुर्लभ है। भगवान भी मानव जीवन को प्राप्त करना चाहते है लेकिन भगवान की कृपा से ही यह संभव है।

वहीं श्रद्घालुओं ने महाशिव रात्रि पर श्रद्घालुओं ने अपने भगवान शिव का जलाभिषेक किया है। पूर्जा-अर्जना की है और व्रत रख कर महाशिव रात्रि के त्यौहार को मनाया। सभी श्रद्घालुओं में महाशिवरात्रि के दिन काफी उत्साह व जोश भरा रहा।

इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, रेडक्रास सोसायटी की पैट्रेन सुषमा गुप्ता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिप्टी सुपरिंटेंडेंट एवं क्यून्स क्लब की प्रधान श्रीमती लक्ष्मी गौतम तथा रॉयलस क्लब के प्रधान देवराज गौतम के अलावा अल्पना शर्मा, नरेश कुमार, सूबे सिंह, उर्मिला ग्रेवाल, वीरेंद्र खत्री, विकास मित्तल, डा. हेमंत अत्री, भावना सिंह, जया गोयल, जेपी चौधरी, मुनेश नरवाल, मनोहर पुंजानी तथा डा. एम.पी. सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *