साइकिल चालक सड़क नियम ज़रूर अपनाए : बिजेंद्र सैनी

0
310
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद : उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण  फरीदाबाद  जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार एवं सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में, रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ने विश्व साइकिल दिवस के मौक़े पर साइकिल यात्रा के द्वारा जागरूक सन्देश दिया आज रविवार प्रात: यह यात्रा 30 साइकिल सदस्यों के साथ शुरू की गई यह साइकिल यात्रा फ़रीदाबाद से इस्कोन मन्दिर दिल्ली पहुँची आज इस साइकिल यात्रा के ज़रिए लोगों को बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में बताया वहाँ रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने आए सभी लोगों व रास्तों में साइकिल चालकों को बताया की अधिकतर साइकिल चालक सड़क पर सड़क नियम में नहीं चलते ओर दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं क्यूँकि साइकिल चालकों को किसी पुलिसकर्मी व चालान का कोई डर नहीं होता इसलिए वह लाल बत्ती पार करते हैं जबकि लाल बत्ती का जुर्माना 5000 रुपए साथ में 90 दिनो तक लाइसेंस रद्द हो सकता है उलटी दिशा में भी चलते हैं सब अपने व अपने परिवार के बारे में अवश्य सोचें और आज से ही सड़क नियम अवश्य ही अपनाए अपनी साइकिल को हमेशा सड़क की साइड निर्धारित जगह में ही चलाए रीफ़लेक्टर साइकिल पर ज़रूर लगाए रात के समय साइकिल में लाइट भी ज़रूर लगाए ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके साइकिल स्पीनर समूह से गरिमा कौशिक ने बताया की अपना साइकिल समूह हमेशा पूरे सड़क नियम के साथ  साइकिल चलाता है हमारे समूह में अगली लाइट पिछली लाइट व हेलमेट अनिवार्य है जबकि दुपहिया चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आते हैं आपके घर पर आपका कोई इंतज़ार कर रहा है इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरो को भी बचाए आज इस साइकिल यात्रा में बिजेंद्र सैनी , गरिमा कौशिक, संजीत , विजय तलवार , पवन , संजय राजपूत , अमरजीत , ऐनी, वाशु व अन्य सभी मोजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here