Faridabad News, 30 March 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. संकाय में शिक्षक अभिभावक बैठक ’’ सप्ताह का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रतिदिन दोपहर 12.45 से 2ः30 बजे तक चली। इस बैठक में लगभग 120 विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के कक्षा प्रदर्शन, कक्षा में उपस्थित व अन्य गतिविधियों के बारें में जानकारी हासिल की। कुछ अभिभावकों ने शिक्षक गणों से फोन पर बातचीत के जरिए भी अपने बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में डा. पारूल खन्ना (वाइस प्रिंसिपल-आई. एम.टी. फरीदाबाद), मुकेश बंसल (कोऑर्डिनेटर बी.बी.ए.) एवं वीरेन्द्र भसीन रहें इस प्रतियोगिता में शिल्पा बी.बी.ए. प्रथम वर्ष, प्रथम शुभम बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय, सलोनी एवं टीना उप्पल बी.बी.ए. प्रथम वर्ष तुतीय स्थान पर रहें। राकेश रिया पाठक, लक्ष्मी कुमारी, दीपली एवं विद्या सागर को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सभी अभिभावक श्रीमती सुरभि डीन बी.बी.ए., श्रीमती अंकिता मोहिंन्द्रा (विभागाध्यापिका बी.बी.ए.) सहित विद्यार्थी की कक्षा संबधित सभी प्राध्यापकगणों से मिले।
इस बैठक का आयोजन श्रीमती रश्मि रतूड़ी एवं श्रीमती निशिका गर्ग के संयोजन में सम्पन्न हुआ।