Faridabad News : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में “मदर्स-डे” के उपलक्ष में फेकल्टी वेलफेयर प्रोग्राम “न्युट्रिशन एण्ड एक्सरसाइज -की टू गुड हेल्थ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा० अदिति भाटिया सरीन (अपोलो मेडीक्लिनिक एण्ड कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट, सी. के. मेमोरियल कपूर हास्पिटल) रहीं। जिन्होंने सभी प्राध्यापकगणों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा और उन्हें स्वस्थ खान-पान व पोषण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को रोजमर्रा की दिनचर्या में अपनाने वाली स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हड्डियों से जुड़ी बीमारियों को दूर करने व हड्डियों से संबंधित विकारों से बचे रहने के लिए कई व्यायाम भी बताए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत रही जिन्होंने सभी प्राध्यापको को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति हर परिवार की धुरी है। एक स्वस्थ माँ ही अपने परिवार का समुचित पालन-पोषण कर सकती है इसलिए हम सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हमें प्रतिदिन व्यायाम व पौष्टिक भोजन करना चाहिए। कार्यक्रम में बी.बी.ए. की विभागाध्यक्षिका डा० अंकिता मोहिंद्रा, डा० सुरभि डीन बी.बी.ए. एवं अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती भारती अग्रवाल एवंम श्रीमती रीटा रानी द्वारा किया गया।
Home Breaking News डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में “मदर्स-डे” के उपलक्ष में फेकल्टी वेलफेयर प्रोग्राम “न्युट्रिशन...