’’डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के पुस्तकालय को बहुमूल्य पुस्तकों की भेंट’’

0
1087
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : हमारे शहर फरीदाबाद में एक परम आदरणीय, सत्य की मूर्ति, अतुलनीय विद्धान डा.बल्देव राज षान्त संस्कृत और हिन्दी के क्षेत्र में प्रकाण्ड विद्धान के रुप में जाने जाते हैं इन्होंने अपने जीवन में पुस्तकों को बहुत महत्व दिया और अपने ज्ञान वर्धन के लिये पुस्तकें खरीदते रहे और सैकड़ों पुस्तकें विभिन्न विशयों पर लिखी। विद्धान डा.षान्त ने डी.ए.वी. षताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के पुस्तकालय को अपनी पूरी लाइब्रेरी की 239 पुस्तकें भेंट देकर इस पुस्तकालय को भी धनी बनाया है। इनकी सभी पुस्तकें छात्रों के लिये बहुत उपयोगी हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सतीष आहूजा जी ने इनका ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here