डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में “आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स” विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

0
167
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए. विभाग द्वारा बी.बी.ए. एवं बी.बी.ए. कैम के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स “विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कालेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ सविता भगत के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया।इस लेक्चर में (बी.बी.ए.) एवं (बी. बी.ए.- कैम) के तृतीय वर्ष के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को “आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स के महत्व के बारे मे विद्यार्थियो को जागरूक करना था ।इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता श्री आलोक कुमार ( कार्पोरेट ट्रेनर , आई टी एम ग्रुप मुंबई ) रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियो को इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि कैसे हम आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स का उपयोग करके बाहरी वातावरण के साथ कदम मिलाकर निरन्तर प्रगतिशील बने रह सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए । छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के लेक्चर शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान व कौशल विकास में मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका) एंवम बीo बीo ए ० विभाग के सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम डाॅ सुमन गर्ग एंवम श्रीमती निशा अग्निहोत्री के संयोजन में सम्पन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here