डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में रामानुजन क्लब का शुभारम्भ

0
1918
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 March 2019 : डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में गणित विभाग द्वारा रामानुजन क्लब ऑफ़ मैथमैटिक्स’’ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. सुनीति आहूजा व प्रो. सतीश बंसल (संस्थापक रामानुजन क्लब)ने दीप प्रजज्वलन व डी.ए.वी. गान द्वारा किया।

डाॅ. सुनीति आहूजा ने छात्रों को समबोधित करते हुए कहा कि आज का वातावरण प्रतिस्पर्धा का है। युवा वर्ग को वास्तविक जीवन के लिए तैयार करने के लिए ही काॅलेज द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। उन्होनें प्रो. सतीश बंसल को गणित क्लब को स्थापित के लिए बधाई दी।

स्थापना के कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्रों के लिए ‘‘मैथ्स बज़’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गाणित से जुड़े सवाल पूछे गये। प्रतियोगिता में छः टीमों के 18 छात्रों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर शलिनी, शिवम व शीतल की टीम आर्य भट्ट रही व द्वितीय स्थान पर दीपक, अलका व रीद्धी की टीम आर्य भट्ट रही। रही। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. सतीश बंसल व कार्यकारी सचिव अंकुर अग्रवाल रहे। कार्यक्रम को आयोजित करने में श्री राघव पालिवाल, मिस किरन कालिया, मिस भानू , मिस गरिमा बंसल, रिशिता , राजकुमारी आदि का सहयोग रहा। मंच संचालन छात्राओं समरप्रीत व आस्था द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here