डी.ए.वी. शताब्दी काॅलेज में राष्ट्रीय स्तरीय ‘‘गीता प्रीमियर लीग द फेस्ट आॅफ लाइफ–2018’’ का भव्य समापन

0
1060
????????????????????????????????????
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय गीता प्रीमियर लीग के तहत द फेस्ट आॅफ लाइफ के समापन का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस तीन दिवसीय फेस्ट में कुल 20 प्रतियोगिताओं जैसे गीताष्लोक उच्चारण, स्वरांजलि, नुक्कड़ नाटक, वेषभूषा आदि का आयोजन किया गया।

इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में अनेक राज्य जैसे तमिलनाडू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेष एवं दिल्ली आदि से आयी 56 काॅलेजो की टीमों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। फेस्ट में लोयोला काॅलेज (नून्गमबकम, चेन्नई, तमिलनाडू ), लवली प्रोफेषनल यूनिवर्सिटी (फगवाड़ा,पंजाब), पी. ई. सी.यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नोलाॅजी (चण्डीगड़, पंजाब),अमेटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), गलगोटिया यूनिवर्सिटी (नोएडा), स्काई लाइन इंस्टीयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (ग्रेटर नोएडा), क्रिस्ट इंस्टीयूट आॅफ मैनेजमेंट (गाजियाबाद), महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय (रोहतक) व नई दिल्ली से आत्माराम काॅलेज, देषबंधु काॅलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (साउथ कैम्पस),कमला नेहरू काॅलेज, इग्नू व दिल्ली एन. सी. आर. के कई काॅलेजों ने भाग लिया।

गीता प्रीमियर लीग के अंतर्गत हुई गीता पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रष्नों की प्रतियोगिता में 3200 छात्रों व 78 षिक्षकों ने भाग लिया था। इसी कड़ी में आज सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डी. ए. वी. षताब्दी काॅलेज, इस्काॅन व सूर्या द्वारा लगभग 4 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किये जाऐगे।

आज फेस्ट में चार प्रतियोगिताओं‘ – फोटो विद द मोटो, जैम आॅफ-द बैटल आॅफ बैंडस, रंग लेप -पेंट द फेस, व वेष भूषा का आयोजन किया गया। जैम आॅफ-द बैटल आॅफ बैंडस में दिल्ली के रामजस काॅलेज, श्री गुरूगोविन्द सिंह काॅलेज आॅफ काॅमर्स, पी. जी. डी. ए. वी. काॅलेज, नोएडा से अमेटी यूनिवर्सिटी , गलगोटिया यूनिवर्सिटी सहित 15 काॅलेजो की प्रविष्टियां आई जिनमें से कुल 6 टीमों का चयन किया गया। वेष भूषा प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रविष्टियां दी जिसमें से 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारतीय एवं पाष्चात्य संस्कृति का अदभुत संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने न केवल अपनी वेष भूषा से अपितु अपनी विद्वत्ता से भी दर्षको को मंत्र मुग्ध कर दिया। आज के कार्यक्रम में फोटो विद द मोटो प्रतियोगिता का विषय ‘जैनयूइन हैप्पीनेस समथिंग नाॅनसैंस’ था। इसके अतिरिक्त रंग लेप-पेंट द फेस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियो ने बहुत सुन्दर सुन्दर मुखाकृतियों का प्रस्तुतिकरण किया।

डा. सतीष आहूजा (प्राचार्य) ने बताया कि जीवन में सकारात्मक उत्साह का विषेष महत्व है इसके बिना कर्मषीलता भी अधूरी दिखती है। गीता उत्साह से कर्मपथ पर अग्रसित करती है। गीता प्रीमियर लीग का उदेष्य छात्रों को संस्कार, सभ्यता और कर्मषीलता के मार्ग पर ले जाने का था। यह देखकर अतिप्रसन्नता हुई कि छात्रों ने बड़ी ही खूबसूरती और अनुषासन से इस कार्यक्रम को कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होनें संयोजको डा. सुनीति आहूजा, श्री मुकेष बंसल व श्री रवि कुमार व कार्यकारिणी सचिवों श्री सरोज कुमार, श्रीमती सोनिया भाटिया व उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में लगे छात्रों प्रज्जवल अग्रवाल, पूनम दलाल, नन्दिनी षर्मा, वंषिका बत्रा, प्रिया, नूर, मधुर, सुचित व अंषुल आदि को प्राचार्य ने सफलता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

समारोह के अन्तिम दिन ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के सीजन 9 के विजेता श्री विरेष चैधरी (होडल) जिन्होंने 50,00000 रू पूरस्कार जीता था, उनको डा. सतीष आहूजा (प्राचार्य) ने समारोह में सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गर्वनिंग बाॅडी कमिष्नर एवं ट्रस्टी, भक्ति वेदांता बुक ट्रस्ट: इस्काॅन से श्री गोपाल कृष्णा गोस्वामी महाराज ने अपने संदेष में कहा कि यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि डी. ए. वी. षताब्दी काॅलेज ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सभी प्रतिभागियों को गीता प्रदान की बल्कि पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम पर प्रतियोगिता आयोजित करा कर निष्चित रूप एक सराहनीय कार्य किया है।

सायंकाल में फेस्ट के समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल (उद्योग मंत्री, हरियाणा सरकार) रहेंगे। कार्यक्रम को प्रिसाइड ओवर श्री विरेन्द्र नन्दन दास (वाइस प्रेंसिडेट इस्काॅन, नई दिल्ली) करेगें व अति वषिष्ठ अतिथि श्री जितेन्द्र चैधरी (जिला युवा प्रेसिडेंट,फरीदाबाद) व श्री अजय गर्ग (कम्पनी सचिव,फरीदाबाद) होंगे। श्री अनूप मोदी (सी. ए.) सेक्रेट्री एल्यूमिनी एसोसिएषन डी. ए. वी. षताब्दी काॅलेज भी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here