एनआईटी विधानसभा के निर्र्र्दलीय प्रत्याशी चन्दर भाटिया के काफिले में रोजाना हो रही भारी वृद्धि

0
1580
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Oct 2019 : ज्यो ज्यों चुनाव नजदीक है आ रहा है त्यों त्यों एनआईटी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया का काफिला बढ़ता जा रहा है। चन्दर भाटिया की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग उन्हें देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे है और कुछ लोग तो अपनी छतों से उनपर पूष्प वर्षा कर रहे है। हर गली चौराहे पर खड़े लोग बस यही नारा लगा रहे है एनआईटी के बेटे को जिताना है और चड़ीगढ़ पहुंचाना है। आज भी प्रतापगढ़ में चन्दर भाटिया के पहुंचने पर लोगों ने जबरदस्त उत्साह से उनका स्वागत किया। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा कि में एनआईटी के लाखों लोग आज नारकीय जीवन जी रहे है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन अब समय आ गया है जब यहां की जनता अपने पर हुए एक एक जुल्म का बदला अपनी वोट रूपी ताकत से लेगी। उन्होंने कहा जिस समय मेरे पिता स्वर्गीय कुन्दन लाल भाटिया क्षेत्र के विधायक थे उस समय इस क्षेत्र की एक अलग पहचान थी लेकिन आज इस क्षेत्र की गिनती हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आती है। चन्दर भाटिया ने कहा कि जनता ने इसी तरह से अपना प्यार चुनावों में भी बनाए रखा तो एनआईटी को प्रदेश का नंबर-1 विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा। चन्दर भाटिया ने कहा कि में दो बार विधायक रहा और अपने कार्यकाल में मैने जनता के सामने कोई समस्या नहीं आने दी हमेशा जनता के हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा रहा। पूर्व विधायक ने कहा कि बस एब बार मुझे मौका दे दो सरकार आपके द्वार खड़ी हो जाएगी और आपको सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here