दक्ष फाउंडेशन ने आयोजित की ग्रीष्म कार्यशालाएं

0
1242
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 June 2019 : दक्ष फाउंडेशन ने फरीदाबाद में दिनांक 20 मई से दिनांक 31 मई 2019 तक ग्रीष्म कार्यशालाएं आयोजित की। जिसमें हिंदुस्तान के जानेमाने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता मास्टर क्राफ्टमैनों ने बच्चों के साथ उनकी माताओं को अलग-अलग क्राफ्टों का प्रशिक्षण दिया। आज दिनांक 01जुन 2019 को किसान भवन सैक्टर-16 फरीदाबाद में ग्रीष्म कार्यशालाओं में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जयपाल सांगवान (रिटा० IAS), रंजीत दहिया, हरीश सिंह मलिक (Ex-चैयरमैन, CWC), एस एस दहिया, राम रतन नरवत ने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत रूप से प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ग्रीष्म कार्यशाला में सहभागिता का प्रमाणपत्र देकर हौसला अफजाई की। दक्ष फाउंडेशन ने किसान भवन, होमरटन ग्रामर स्कूल और SOS स्कूल सेक्टर 29 के पदाधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर आभार व्यक्त किया। किसान भवन और दक्ष फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आये हुये मास्टर क्राफ्टमैनों को प्रशंसा-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर रख कर क्रिएटिव बनाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here