February 23, 2025

डालसा की विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान की गति तेज : सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे

0
2
Spread the love

फरीदाबाद, 14 जनवरी 2022 : सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पैनल अधिवक्ताओं ने डोर टू डोर जागरूकता अभियान की गति को करते हुए लोगों को नालसा, हालसा और डालसा की विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि डालसा के अधिवक्ताओं ने जागरुकता अभियान के दौरान सेक्टर- 40 में लोगों को कोविड -19 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के लिए उचित सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इसके अलावा मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक जागरूकता अभियान को मूल अधिकार के बारे में व्हाट्सएप जागरूकता पर वर्चुअल तरीके से जोड़ा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि वाहनों के चारों पहियों पर रिफ्लेक्टिव टैप चिपकाए। ताकि उन्हें कोहरे में दिखाई दे और सड़क दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। डालसा द्वारा गतिविधियां बीके चौक, यातायात पुलिस और सड़क सुरक्षा ओमनी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की गई। इन गतिविधियों के माध्यम से 395 लोग लाभान्वित हुए।

जहां पर पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल, संजय गुप्ता, भागीरथ शर्मा, पीएनबी नरेंद्र शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *