नृत्य कला भारतीय संस्कृति की अभिन्न अंग : राजेश नागर

0
1535
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2019 : सेक्टर 46 स्थित आईचर पब्लिक स्कूल में डैजलिंग डांस स्टूडियो द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्र्म की शुरुआत मुख्य अथिति भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, डैजलिंग डांस स्टूडियो की निदेशिका अंजना सोनी, टीवी कलाकार दिनेश सहगल, सेंट मेरी स्कूल की अध्यक्ष अनिल भड़ाना व् अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि राजेश नागर ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की नृत्य कला में निपुणता सरस्वती की विशेष कृपा से आती है। भारतीय संस्कृति में नृत्य को विशेष दर्जा दिया गया है साथ ही आज बच्चे इसमें अपना भविष्य भी संवार रहे है। राजेश नागर ने बच्चो को शुभकामनाये देते हुए कहा की नृत्य कला में प्राणगत होने के दौरान अपनी सभय्ता संस्कृति को जरूर ध्यान रखे।

कार्यक्र्म की संयोजिका अंजना सोनी ने बताया की इस प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन करने का उदेश्य बच्चो को को कला के प्रति जागरूक करना और साथ ही कला के क्षेत्र में भविष्य संवारने का मौका देना है। इस कार्यक्र्म के आयोजन में स्पार्कल प्ले स्कूल, स्लीप वेल, बालाजी स्टेशनरी, याकुलत, सौरभ स्टूडियो, इरोडिएट क्लासेज, पालकी मेक ओवर, सत्या आई केयर का विषेश योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरुष्कीर्त कर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here