डांडिया रास पर महिलाओं के खूब थिरके पांव

0
1042
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सैक्टर-12 स्थित सैंट्रल पार्क में चाऊ बैला मेकओवर द्वारा रैंप वॉक व डांडिया रास का आयोजन किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की धर्मपत्नी पल्लवी गोयल, भाजपा नेता अमन गोयल व उनकी पत्नी श्रीमती गोयल उपस्थित रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आरपीएस गु्रप के एमडी राकेश गुप्ता, फरीदाबाद स्टील मोंगर्स के एमडी योगेश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी इला गुप्ता, भूमि गु्रप के एमडी सुरेंद्र उतरेजा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उतरेजा, सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर जिले सिंह, भाजपा महिला अध्यक्ष अनिता शर्मा, हरियाणा भाजपा प्रवक्ता रेनू भाटिया उपस्थित रहीं। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से स मानित किया गया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चाउ बेला की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चाउ बेला की डायरेटर रिचा भनौट पांडे, स्मार्ट वियर की प्रॉपराइटर गीता सहगल व मिसेज इंडिया शिरीन सिंह ने की।

इस अवसर पर उनके साथ रेवोल्युशन की डायरेक्टर, कीर्ति क्रिएशन से किरण खान, शिवांजली शर्मा, मनीता मैनी, श्रीमती एकता सहित आदि मौजूद रहीं। इस अवसर पर डिवेलिशियस मिसेज दिल्ली-एनसीआर की ओर से प्रिटी पैटल्स से मंजूषा चौधरी, गॉसिप गीज़ से कामया बतरा, श्रीमती एकता के नेतृत्व में कृति क्रिएशन की किरण खान द्वारा डिजाइन ज्वैलरी व इनडल्जन्स के परिधान पहनकर महिलाओं ने रैंप वॉक की। चाउ बेला की ओर से मॉडल्स ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। इस मौके पर डिवेलिशियस एलीट गु्रप के नरेश मदान, मिसेज युनिवर्स रश्मि सचदेव व मिसेज इंडिया शिरीन सिंह ने रैंपवॉक करने वाली महिलाओं को स मानित भी किया। इसके अलावा बच्चों का भी रैंप वॉक आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त आने वाली फिल्म मुआवजा की टीम भी वहां पहुंची और उन्हें भी स मानित किया गया। रेवोल्यूशन वीमेन जिम व स्लीमिंग सेंटर द्वारा महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन संदीप सिंघल, कविता सिंघल, वाहेगुरु संस्था की ओर से आशु मेहरा, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल, जतिंद्र छाबड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित डांडिया उत्सव में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here