दण्डोत परिक्रमा का रीबन काटकर किया शुभारंभ

0
1060
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Oct 2021 : बजरंग सेवा दल द्वारा दण्डोत परिक्रमा भूमिया बाबा मन्दिर सैक्टर -16 फरीदाबाद से निकाली गई बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने रीबन काटकर विधिवत परिक्रमा का शुभारंभ किया पं सुरेन्द्र बबली ने बजरंग बली को वन्दन कर सभी के सुखी रहने की कामना की पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा ओल्ड फरीदाबाद धार्मिक नगरी है तीन मुख्य धार्मिक आयोजन होते हैं चैत्र पूर्णिमा को माता बराही मेला श्रावण पूर्णिमा माता पथवारी रक्षाबंधन मेला व शारदेय नवरात्र दशहरा हनुमान जी परिक्रमा मान्यता है जहां तक ये परिक्रमा घूमती वहां कोई बीमारी नहीं आती पं सुरेन्द्र ने सभी भक्तों को बधाई दी इस अवसर पर पं जोगेन्दर पाराशर, पं नानक चंद, पं रुपचंद पाराशर, पं आनन्द शास्त्री, पं मनोज, पं मनीष सहित अन्य उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here