डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी ने उभरती प्रतिभाओं के लिए उठाया सराहनीय कदम

0
1492
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Feb 2019 : डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी ने उभरती प्रतिभाओं के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। मां, पत्नी, बहन का स्थान रखने वाली हमारी भारतीय नारी को उनकी प्रतिभा को उभारने का प्रोत्साहित कदम उठाया है, नृत्य प्रतियोगिता द्वारा। इसमें बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लिया व अपनी कला प्रदर्शित की। डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी का ये कदम वाकई सराहनीय है। उनका विषय जो कि महिलाओं को समर्पित है, प्रशंसा के लायक है।

यह महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही अद्भुत एवं सराहनीय कदम है। इससे, बहुत सी महिलायें जो कि अपने-अपने क्षेत्र में माहिर हैं, उनको अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया। इस मंच के माध्यम से कई महिलाएं अपनी छिपी हुई प्रतिभा के साथ उभर कर सामने आएंगी। इसमें सभी वर्ग के बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
आज के प्रतिभागियों में से चयनित, 10 मार्च 2019 के दिन, भव्य समापन में अपनी प्रस्तुति देंगे।

अन्तिम निर्णय के लिए अंजू मुंजाल (स्वर साधना ग्रुप), अतुल त्यागी (गणेशा डांस एकेडमी) एवम् दीपाश्री चटर्जी (Dance India Dance, TV Reality Show की ऊप विजेता)

निर्णायक मंडल :
अंकुर त्यागी, मोनिका गुलाटी एवं सोनिया बांगा

डार्क एंजेल्स डांस एकेडमी एवम् महाराष्ट्र मित्र मण्डल, फरीदाबाद के सदस्यों का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here