Faridabad News, 09 Oct 2021 : 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब ने 3s क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और यह मैच 3s क्रिकेट अकादमी और डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब के साथ खेला गया। 3s क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। 3s क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 36.3 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मोनू ने 75 रन, सिंघला ने 33 रन, सागर ने 18 रन बनाए| डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए अर्श मिश्रा और ऋतिक वत्स ने 3 -3 विकेट ली, आर्यन चौधरी ने 2 विकेट , अभिषेक यादव ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब ने 28 ओवर में 3 विकेट में 168 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शुभम शर्मा ने 79, रन आर्यन ने 65 रन, प्रबल ने 13 रन बनाए। 3s क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए मुस्तकीम खान ने 3 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने शुभम शर्मा को दिया गया ( डार्लिंग फ्रंटलाइन क्लब से)