डीएएसएफआई ने मेगपाई पर फुटओवर ब्रिज बनाने को दिया ज्ञापन

0
1516
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Sep 2018 : डॉ. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (डीएएसएफआई) की जिला फरीदाबाद इकाई ने छात्रों को सडक पार करने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए राजमार्ग पर फुटओवर ब्रिज बनाने को जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया। डीएएसएफआई के प्रदेश सचिव ललित कुमार के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-12 में सैकडों छात्रों ने उपायुक्त के नाम नगराधीश कुमारी बेलीना को लिखित मांग पत्र दिया। छात्रों ने बताया मेगपाई पर फुटओवर ब्रिज न होने से हर रोज दर्जनों दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ललित ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 2 पर मेगपाई होटल के नजदीक पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज व राजकीय कन्य महाविद्यालय है, जिनमें लगभग दस हजार छात्र पढ़ते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत छात्रों को हाईवे पार करके कॉलेज जाना पडता। लगभग एक वर्ष पूर्व सडक पार करते समय एक छात्रा दुर्घटना की शिकार होकर मृत्यु को प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी और अन्य छात्र अब तक दुर्घटनाओं के शिकार हो गए हैं। डीएएसएफआई की मांग है कि यहां जल्द से जल्द फुटओवर ब्रिज या अण्डर पास बनाया जाए ताकि छात्र आसानी से सडक पार कर सकें। जिला प्रभारी अरूण कुमार व जिला अध्यक्ष बॉबी बडौली ने बताया इस समस्या को लेकर हमारा छात्र संगठन पहले भी कई बार आवाज उठा चुका है, मगर सरकार छात्रों की मांग को नजर अंदाज कर रही है। महिला कॉलेज अध्यक्ष अन्नु कुमारी ने बताया कॉलेज को आने वाले छात्रों के लिए यहां बस का इंतजाम भी नहीं है। छात्र जिन सरकारी बसों से कॉलेज आते है उनके ड्राईवर मेगपाई पर बस स्टैंड न होने के चलते बस को नहीं रोकते। इस कारण रोज बस चालक और छात्रों में कहा सुनी होती रहती है। कॉलेज अध्यक्ष सरजीत सिंह ने बताया जिला प्रशासन ने एक माह में हमारी सभी मांगे मानन का समय दिया है। उन्होने कहा यदि जिला प्रशासन ने एक माह में फुटओवर ब्रिज या अण्डर पास और बस स्टैण्ड नहीं बनाया तो कॉलेज के सभी छात्र डीएएसएफआई के बैनर तले बडा प्रदर्शन करेंगे और राजमार्ग जाम कर देंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चन्द्रसेन रावत, मीडिया प्रभारी संदीप बडगूजर, कॉलेज उपाध्यक्ष राहुल कर्दम, जिला सचिव अरूण कुमार अटाली, कॉलेज सचिव तरूण गौतम, सीमा, प्रियंका, शिवानी, ज्योति, रितु, कोमल, कंचन, भावना, मनोज, विकास, नरेन्द्र कुमार व कपिल सहित सैकडों छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here