Faridabad News, 26 Sep 2021 : जिला फरीदाबाद के गांव भुआपुर की बेटी सौम्या आनंद को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने यूपीएससी परीक्षा पास करने पर बधाई दी और फूलों से स्वागत किया। यूपीएससी परीक्षा में सौम्या ने 492 वीं रैंक प्राप्त की है। ब्राह्मण सभा के सुरेंद्र शर्मा बबली के नेतृत्व में सौम्या के परिवार को बधाई दी बधाई देते हुए कहा कि सौम्या बेटी ने हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। आज बेटियां शिक्षा के दम पर चांद को छू रही हैं और पुरुषों से भी आगे निकल रही हैं।
इस अवसर पर पं. हरीश पराशर एडवोकेट, पं. करण पराशर इंजीनियर, पं. कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं. देवराज शर्मा, पं. विकास सहित अनेक लोगों ने मौजूद रहे और बधाई दी।